बॉलीवुड की इतनी सारी फिल्मों में हम अपने मनपसंद फिल्म देखने से ज्यादा समय एक फिल्म को चुनने मे लगा देते है । लेकिन यह काम आसान करने के लिए filmydhun ने शॉर्टलिस्ट किए हैं टॉप 10 रिफ्रेशिंग Hindi Movies।
1. बजरंगी भाईजान
कॉमेडी- ड्रामा फिल्म बजरंगी भाईजान सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमे सलमान खान, नवाज़उद्दीन सिद्दकी, हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान, अदनान सामी, ओम पूरी, शरत सक्सेना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे ।
2015 में रिलीज हुई यह फिल्म पवन कुमार चतुर्वेदी नाम के एक व्यक्ति की कहानी दर्शाती है । पवन कुमार चतुर्वेदी जो की हनुमान भक्त होता है, कैसे वह एक गूंगी, 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची जो भारत में अपनी माँ से बिछड़ जाती है, उसे वापस बॉर्डर लांघ कर अपने मुल्क पाकिस्तान पहुंचाने तक का सफर बजरंगी तय करता है।
बजरंगी भाईजान डिज़्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है ।
2. जब वी मेट
जब वी मेट इम्तियाज़ अली द्वारा लिखी एवं निर्देशित की गई रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है जिसमे मुख्य भूमिकाओं में शाहिद कपूर, करीना कपूर और अन्य भूमिकाओं में सौम्य टंडन, और दारा सिंह नज़र आएंगे ।
यह फिल्म ‘अदित्य कश्यप’ नाम के पात्र जो एक अमीर और डिप्रेस बिज़नेसमैन की कहानी है जो एक दिन अपनी कंपनी मीटिंग से अचानक से बाहर निकाल कर किसी अनजान ट्रेन में बैठ जाता है जहां उसकी मुलाकात होती है ‘गीत ढीलों’ से ओर कैसे इस लड़की से मिलने के बाद अदित्य की ज़िंदगी बदल जाती है ।
जब वी मेट प्राइम विडिओ पर मौजूद है ।
3. तनु वेड्स मनु
आनंद ल. राय द्वारा बनाई गई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसमे आर. माधवन, कंगना रनौत, जिम्मी शेरगिल, ऐजाज़ खान, स्वरा भास्कर, दीपक दोबरियाल नजर आएंगे ।
2011 में रिलीज हुई यह फिल्म ‘मनोज कुमार शर्मा’ ‘मनु’ जो की एक एनआरआई डॉक्टर है, वह विदेश से वापस शादी करने के लिए आता है, मनु के माता-पिता उसे मिलवाते हैं ‘तनु’ से जो जानबूझ कर स्लीपिंग पिल्स लेकर सो जाती है ताकि उसे मनु से ना मिलन पड़े क्युकी वह किसी और को चाहती थी और उसके नाम का टैटू अपने सीने पर बनवा रखा होता है, क्युकी मनु को तनु बहुत पसंद होती है तो वह हार नहीं मानता और किस तरह वह उससे शादी कर पाता है, इसकी कहानी इसमे दिखाई गई है ।
तनु वेड्स मनु जिओ सिनेमा पर मौजूद है ।
यह भी देखें – TVF Aspirants में IAS की भूमिका निभाने के बाद Naveen Kasturia दमदार किरदार के साथ दिखेंगे “Mithya” सीजन 2 में
4. करीब-करीब सिंगल
2017 में रिलीज हुई यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसमे इरफान खान और पारवथी थिरोवोथू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह कहानी है ‘जया’ की जो की 35 साल की विधवा होती है और मूव-ऑन करने के लिए डेटिंग- वेबसाईट पर आती है जहां वह मिलती है ‘योगी’ से। योगी ‘जया’ डेटिंग वेबसाईट पर अजीब-अजीब मेसेज से बचने में मदद करता है और वह जया को अपनी पहले रह चुकी तीन गर्लफ्रेंड के बारे में बताता है जो अभी भी उसे चाहती है । जया, योगी को उनसे मिलने जाने कहती है तब योगी उससे उसकी कजन बनकर साथ चलने कहता है और यह दोनों अलग-अलग जगहों पर साथ निकल जाते हैं।
करीब करीब सिंगल नेटफलिक्स पर मौजूद है ।
5. पिकू
2015 में रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म शूजीत सिरकर द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसमे अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान, मोशुमी चटर्जी, जिशू सेनगुप्ता, और रघुबीर यादव नजर आते है।
यह कहानी 30 वर्षीय सिंगल ‘पिकू बनर्जी’ और उसके 70 वर्षीय पिता ‘बशकोर बनर्जी’ जिसे क्रानिक-कान्स्टीपेशन की दिक्कत होती है, उनके बीच के अंतरसमबंध को दर्शाती है। पिकू के पिता बशकोर उसकी शादी के खिलाफ होते है और वह चाहते हैं की उनकी बेटी उनका खयाल रखे।
पिकू प्राइम विडिओ पर मौजूद है ।
6. चेन्नई एक्स्प्रेस
2013 में रिलीज हुई ये फिल्म चेन्नई एक्स्प्रेस रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है जिसमे शाह रुख खान , दीपिका पादूकोण, निकितीन धीर और सथ्यराज नजर आएंगे ।
‘राहुल मिठाईवाला’ एक 40 वर्षीय बैचलर व्यक्ति जो मुंबई मे अपने दादा-दादी के साथ रहता है। दादा जी के 100th जन्मदिन के सेलब्रैशन के दिन उनका देहांत हो जाता है जिसके बाद राहुल की दादी उसे दादा जी के राख को रामेश्वरम जा कर बहाने को कहती है लेकिन राहुल का प्लान गोआ जाने का होता इसलिए अपनी दादी को झुट बोल कर दूसरे ट्रेन पर बैठ जाता है ताकि वह अगले स्टेशन पर उतर कर दूसरी ट्रेन पकड़ सके लेकिन वह अगले स्टेशन पर ‘मीनम्मा’ की मदद करने के चक्कर मे उतर नहीं पाता और यहाँ से असली कहानी की शुरुआत होती है जो राहुल को रामेश्वरम तक पहुचा देती है जहा वह अपने दादा की के राख को बाहा देता है ।
7. दिल चाहता है
2001 में रिलीज हुई मूवी ‘दिल चाहता है’ फरहान अख्तर द्वारा लिखित और निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा मूवी है जिसमे आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, प्रिटी जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिम्पल कपाडिया नज़र आएंगे ।
यह मूवी तीन कॉलेज ग्रैजूइट दोस्त ( समीर,आकाश, सिद्धार्थ ) पर बनी है , समीर का उसकी गर्लफ्रेंड से आकाश की वजह से ब्रैकप हो जाता क्युकी समीर की गर्लफ्रेंड को उन तीनों की दोस्ती से जलन होती थी। ब्रैकप के बाद तीनों दोस्त एक ‘इम्प्राम्प्टू ट्रिप’ पर गोआ जाने का प्लान बन जाता है जिसके बाद आकाश, समीर और सिद्धारत के ज़िंदगी में, करिअर, प्यार को लेकर काफी बदलाव आते हैं और कैसे इन दोस्तों के बीच लड़ाई-झगड़ा, व्यस्त होने के बाद भी ये अपनी दोस्ती बरकरार रखने की कोशिश करते हैं ।
दिल चाहता है नेटफलिक्स और प्राइम विडिओ दोनों पर मौजूद है ।
8. हैप्पी न्यू इयर
2014 मविन रिलीज हुई फिल्म हैप्पी न्यू इयर फराह खान द्वारा निर्देशित हाइस्ट कॉमेडी-एक्शन फिल्म है जिसमे शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह, जैकी श्रॉफ दिखाई देंगे ।
इस मूवी की कहानी है चंद्रमोहन “चार्ली” मनोहर शर्मा जो की एक स्ट्रीट बाक्सर होता है जिसके बाप को डाईमंड चोरी करने का इल्जाम लगवाकर ग्रोवर द्वारा जेल मे डलवा दिया जाता है जिसके बाद मनोहर जेल मे खुदखुशी कर लेता है । चार्ली अपने बाप का बदला ग्रोवर से लेने के लिए शालीमार से डाईमण्ड्स चोरी करने का प्लान बनाता है जिसके लिए वह टीम बनाकर वर्ल्ड डांस चैम्पीअन्शिप में पार्टिसिपेट करता है जो शालीमार, दुबई मे होना होता है और वहीं डाईमण्ड्स रखे जाते हैं लेकिन उसकी टीम गलती से डांस काम्पिटिशन में जीत जाती है।
हैप्पी न्यू इयर नेटफलिक्स पर मौजूद है ।
9. वेलकम
2007 में रिलीज हुई यह फिल्म अनीस बाज़मी द्वारा निर्देशित की गई कॉमेडी मूवी है जिसमे अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ,फेरोज़ खान, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल, मालिक शेरावत, सुनील शेट्टी, मलाइका अरोरा दिखाई देंगे ।
वेलकम एक कोमेडी मूवी है जिसमे परेश रावल का किरदार ‘घुँघरू’ को अपने भतीजे की शादी करवानी होती है और जिस लड़की ‘संजना’ से वह अपने भतीजे का रिश्ता पक्का कर आते हैं उन्हे बाद मे पता चलता है की वह बहुत बाड़ा क्रमीनल परिवार है और फ़र घुँघरू उस परिवार से पीछा छुड़ाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन संजना और घुँघरू का भतीजा राजीव एक दूसरे से प्यार करने लग जाते हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं ।
वेलकम जिओ सिनेमा और प्राइम विडिओ पर मौजूद है ।
10. चॉपस्टिकक्स
2019 में रिलीज हुई यह मूवी सचिन यरदी द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा मूवी है जिसमें अभय देओल, मिथिला पालकर प्रधान भूमिका में दिखाई देंगे ।
यह मूवी ‘निरमा सहस्तरबुड्ढे’ नाम की लड़की की कहानी पर आधारित है जिसमे निरमा एक ट्रैवल एजेंसी में ट्रांसलेटर होती है और अपनी सैलरी से कार खरीद कर उसकी मंदिर में पूजा करने जाती है और जब तक वह बाहर आती है उसकी नई कार चोरी हो जाती है जिसकी कम्प्नलेन वह पुलिस स्टेशन मे करती है लेकिन पुलिस वाले उसकी मदद नहीं करते लेकिन पुलिस स्टेशन में पकड़े गए एक चोर निरमा को बताता है की पुलिस वाले तुम्हारी कोई मदद नहीं करेंगे और निरमा की गाड़ी तीन दिन बाद सिटी से बाहर चली जाएगी इसलिए 3 दिन के अंदर उसे वह गाड़ी धुंदन पड़ेगा जिसके लिए वह चोर निरमा को एक व्यक्ति के पास जाने के लिए कहता है । उस व्यक्ति से मिलने के बाद गाड़ी को ढूंढने का सिलसिला शुरू होता है ।
चॉपस्टिक्स नेटफलिक्स पर मौजूद है ।