Snakes & Ladders
अभिनेता राणा दग्गुबती ने डार्क-ह्यूमर थ्रिलर सीरीज़ ‘Snakes & Ladder’ का ट्रेलर अपने ट्विटर (X) पर रिलीज़ कर दिया है।
कारथिक सुब्बाराज द्वारा चयनित, कल्याण सुब्रमनियन द्वारा निर्मित (स्टोन बेंच प्रोडकशन), कमला अलकेमिस और दिवाकर कमल द्वारा बनाई एवं अशोके वीरप्पन, भारथ मुरलीधरन और कमला अलकेमिस द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में नवीन चंद्र, नन्धा, मोहन भरथिराज, मुथूकुमार, सृन्धा, स्रीजीथ रवि , समरिथ , सूर्य राघवेश्वर, सूर्य कुमार , तरुण , साशा भरेन नज़र आएँगे ।
सीरीज़ में स्कूल के चार दोस्त गिल्ली , इराई , सैंडी और बाला के एडवेंचर की कहानी है जो अपनी-अपनी ज़िंदगी की उलझनों में उलझे होते हैं जिनका सामना करते-करते वह ऐसे रास्तों से गुजरते हैं जिस से बचा नहीं जा सकता था और आखिरकार यह रसतें उन्हे ‘सेल्फ-डिस्कवरी’ करने में मदद करते हैं ।
‘Snakes And Ladders’ ऑक्टोबर 8 को प्राइम विडिओ पर रिलीज़ होगा ।
यह भी देखें : Top 10 Hindi Movies जो कर देंगी आपके दिमाग को तरोताज़ा