Parichayavade
फिल्म ‘Bagheera’ का टाइटल ट्रैक ‘Parichayavade’ अब हो चुका है रिलीज़ । नीचे देखें…
टाइटल ट्रैक में श्रीमुराली और रुक्मिणी वसंत के बीच में ताज़ी और मोहक केमिस्ट्री को दर्शाया गया है। गाने के सुरीले धुन की मदद से एक रोमांटिक मूड बनाया है जो की ‘bagheera’ , एक एक्शन-थ्रीलर फिल्म के रोमांस को इस गाने की मदद से उभारा गया है ।
‘Parichayavade’ रितेश जी. राओ द्वारा गाया गया है जिसके लीरिक्स प्रमोद मरावनते द्वारा लिखे गये हैं जिसे अजनीश लोकनाथ ने कम्पोज़ किया है ।
Bagheera
‘bagheera’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे श्रीमुली प्रमुख भूमिका निवहाते हुए नजर आएंगे जिनका पात्र दिन में तो पुलिस की वर्दी मे दिखता है लेकीन रात मे एक डार्क मास्क में। ‘bagheera’ में आपको भरपूर-दमदार एक्शन सीक्वल देखने को मिलेगा जिसमे मेकर्स नें बम-बारूदो का खूब इस्तेमाल किया है और जिसका थीम बुराई और अच्छाई के बीच दिखाई गई है ।
ट्रैलर नीचे देखें :
कन्नड : https://t.co/QcruM8iMau
तेलुगु : https://t.co/BE7uc3FRQ8
‘bagheera’, डॉ. सूरी द्वारा निर्देशित और प्रशांत नील द्वारा लिखी गयी है जिन्होंने ‘KGF’ और ‘Salaar: part 1 Ceasefire’ जैसी बड़ी फिल्मों का निर्माण किया है और ‘bagheera’ में आपको प्रकाश राज , रंगायन रघु , अच्युतह कुमार और गरुड़ राम भी दिखाई देंगे ।
‘Bagheera’ अक्टूबर 31 को थेयटर्स में रिलीज़ होगी ।
यह भी देखें : टीवी दर्शकों का पसंदीदा टीवी शो CID 6 साल बाद वापसी करेगा, देखिए इस दिन आएगा प्रोमो