Sisters 2
फैंस को जल्द ही अभिनेत्री एहसास चन्ना और नमिता दुबे , वेब शो ‘Sisters’ के दूसरे सीज़न में नज़र आएंगी ।
निर्माताओं नें ‘Sisters’ के सीज़न 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जो आप नीचे देख सकते हैं ।
Sisters 2: क्या देखने को मिलेगा
‘Sisters’ के सीज़न 2 के ट्रेलर में आप दो बहनों के आपसी संबंध को समझ सकते हैं जिसे देख कर आप अपनी लाइफ में रीलेट कर पाएंगे । सीजन 2 में आप दोनों बहनों के पलों और संघर्षों को देखेंगे । दोनों बहनों का किरदार एहसास और नमिता ने निभाया है ।
Sisters 1: Recap
Recap : ‘Sisters’ 2022 में रिलीज़ हुई कॉमेडी सीरीज़ है जिसका सीज़न 1, 2022 में आया था और अब 2024 में ‘Girliyapa’ नें सीज़न 2 निकालने की पूरी तयारी में हैं और जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है ।
‘Sisters’ सीज़न-1 में 13 एपिसोड हैं । ‘Sisters’ season-1 आप यूट्यूब , अमेजॅन प्राइम विडिओ पर देख सकते हैं ।
‘Sisters’ बड़ी बहन अंतारा और चोटी बहन माही की खट्टे-मीठे संबंधों के बारे में दर्शाया है जो हर घर की बहनों की मजेदार कहानी है ।
‘Sisters’ का season – 2 ऑक्टोबर 22 को स्ट्रीम होगा ।
यह भी पढ़ें : राणा दग्गुबती अभिनित ‘Snakes & Ladders’ का तेलुगु ट्रेलर हो चुका है रिलीज, इस दिन आ रही है यह दमदार सीरीज